अमृतसर से पटना साहिब के लिए सीधी उड़ान

By: Oct 30th, 2019 12:03 am

नई फ्लाइट शुरू होने से पैसों के साथ समय की भी होगी बचत

अमृतसर – गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से एयर इंडिया ने पटना साहिब के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी। गुरुराम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर पहुंचते ही फ्लाइट को कैनन सलूट किया गया। पत इंडिया की यह नई फ्लाइट मुंबई, पटना, अमृतसर, कोलकाता, पटना, मुंबई के बीच सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। रविवार को गुरु रामदास जी  इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आरंभ हुई इस फ्लाइट में सांसद गुरजीत सिंह औजला और कार सेवा वाले भूरी वाले संत कश्मीर सिंह जी ने पटना साहिब तक की यात्रा की। फ्लाइट सुबह 10:55 से पटना से उड़ान भरेगी और दोपहर 1:05 तक अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। फिर यही विमान दोपहर 2:55 पर अमृतसर से उड़ेगा और शाम 5:05 पर पटना साहिब के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यह फ्लाइट यात्रियों को दो घंटे दस मिनट में अमृतसर से पटना पहुंचा देगी, जिसकी शुरुआत  कीमत 4000 रुपए के करीब रखी गई है। इससे पहले एयर इंडिया इंडिगो की सुविधा पटना साहिब तक दे देती थी, लेकिन इसमें फ्लाइट को तोड़ कर जाना पड़ता था, जिससे यात्रियों को 6000 से 15000 तक खर्च करने पड़ते थे। वही समय भी चार घंटे की बजाय 14 घंटे तक लगता था। इस नई फ्लाइट की आरंभ से पैसों तथा समय दोनों की बचत होगी, क्योंकि इससे पहले पटना साहिब के लिए अमृतसर से कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं उड़ रही थी। इस नई फ्लाइट में लोगों की अच्छी रुचि दिखाई दे रही है। दो सप्ताह की फ्लाइट से पहले से ही बुक नजर आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App