अलेउ ने जीती वालीबाल की ट्राफी

By: Oct 30th, 2019 12:30 am

मनाली के नसोगी में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने किया सम्मानित

मनाली –वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। प्रदेश में खेलों के लिए आधुनिक ढांचागत विकास के अलावा खिलाडि़यों को भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। गोविंद सिंह मंगलवार शाम को मनाली के निकटवर्ती गांव नसोगी में दो दिवसीय ठाकुर कुंजलाल नशामुक्ति मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता और महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडि़यों को संबोधित कर रहे थे। उक्त प्रतियोगिता नारायण युवक मंडल नसोगी ने आयोजित की। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के हजारों खिलाडि़यों की डाइट मनी को दोगुणा कर दिया है। डाइट मनी में यह वृद्धि सात वर्ष बाद हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग के स्पोर्ट्स होस्टलों में रहने वाले खिलाडि़यों सहित विभागीय खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाडि़यों की डाइट मनी 120 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिदिन कर दी गई है। प्रदेश से बाहर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडि़यों की डाइट मनी 200 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया हैै। खेल मंत्री ने बताया कि स्कूल स्तर पर भी प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूली खेलों के लिए सरकार की तरफ  से दी जाने वाली ग्रांट को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया तथा खेल प्रतियोगिताओं के दौरान स्कूली खिलाडि़यों को दी जाने वाली डाइट मनी भी 60 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए की गई है।  इससे पहले नारायण युवक मंडल के प्रधान रवि ठाकुर ने वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री का स्वागत किया तथा दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अलेउ की टीम ने मनु संन्यासी क्लब को हराया। वन मंत्री ने विजेता-उपविजेता टीम और अन्य खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 21000 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को 11000 रुपए और ट्राफी दी गई। महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता महिला मंडल नसोगी की टीम-ए ने जीती। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान शिव राम, नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष नीना ठाकुर, उपाध्यक्ष अनिता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App