असिस्टेंट प्रोफेसर के पर गरमाया माहौल

By: Oct 4th, 2019 12:01 am

वासता ने की कुलपति से मुलाकात, राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह

पालमपुर – प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के निष्कासन का मामला गरमा गया है। जानकारी के अनुसार इस मसले पर जहां वैटरिनरी कालेज प्राध्यापक संघ वासता के पदाधिकारियों ने कुलपति से मुलाकात कर फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है वहीं, विश्वविद्यालय के एक सीनेटर ने इस मसले पर वीसी को पत्र लिखा है, साथ ही इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल कार्यालय को प्रेशित कर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। एक ओर जहां कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन अपने फैसले को सही बता रहा है वहीं, दूसरी ओर सीनेटर ने इस फैसले को एकतरफा बताते हुए एक संबंधित अधिकारी को कठघरे में खड़ा किया है। उधर, प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के सीनेटर डा. प्रदीप कुमार ने विवि प्रबंधन के इस फैसले को पूरी तरह एकतरफा और पक्षपातपूर्ण बताते हुए इससे एक युवा प्रतिभाशाली महिला वैज्ञानिक का भविष्य प्रभावित होने की आशंका जताई है। डा. प्रदीप कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर को निष्कासित किए जाने को अनुचित करार देते हुए इस मामले की जानकारी राज्यपाल, जो कि कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, के सचिव को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया है। उधर, वैटरिनरी कालेज के वैज्ञानिकों के अनुसार निष्कासित असिस्टेंट प्रोफेसर का रिकार्ड संतोषजनक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App