आईईएस में सुचित्रा का डंका

By: Oct 28th, 2019 12:03 am

कसौली – कसौली की बेटी सुचित्रा अरोड़ा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस (आईईएस) में अपना परचम लहराया है। सुचित्रा ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया में 16वां रैंक हासिल कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि कसौली सहित सोलन जिला और प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। कसौली की इस बेटी की उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। गौर रहे कि यूपीएससी द्वारा आईईएस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष किया जाता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा इंजीनियर्ज की पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है। प्रतिवर्ष करीब दो लाख छात्र इस परीक्षा को देते हैं। इस वर्ष भी करीब दो लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से सुचित्रा ने ऑल इंडिया 16वां रैंक हासिल किया है। सुचित्रा ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई से पूरी की और इसके बाद एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक की। सुचित्रा के पिता सीआरआई कसौली में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं और वर्तमान में ज्वाइंट डायरेक्टर की पोस्ट पर हैं। वहीं, उनकी माता एमएससी बीएड हैं। सुचित्रा अरोड़ा ने बताया कि उनकी इस कामयाबी में माता-पिता हमेशा मार्गदर्शक व प्रेरणा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App