आईपीएच विभाग मौन, किसान खुद जुटे कूहल दुरुस्त करने में

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – लगता है कि शायद आईपीएच विभाग कूहल बनाने के बाद उसकी मरम्मत करना भूल जाता है, तभी तो मलबे से लबालब भरी कूहल को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय किसानों को खुद उतरना पड़ा। मामला आईपीएच उपमंडल कफोटा के तहत शावगा पंचायत का है। आईपीएच विभाग बार-बार शिकायत करने पर भी यहां की कूहल की कोई सुध नहीं ले रहा है, जिससे किसानों की नकदी फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इसलिए आसपास के किसान खुद कूहल की सफाई करने में जुट गए हैं। दरअसल शावगा पंचायत में डाबुआ खड्ड से शावगा के लिए एक कूहल बनी है जो बार-बार लेंड स्लाईड से भर जाती है। ग्रामीण इस समस्या का विभाग से स्थाई समाधान मांग रहे हैं, लेकिन विभाग है कि मरम्मत भी नहीं करवाता। किसानों दलीप पुंडीर, रामभज पुंडीर, दयाल तोमर, कमलेश तोमर, गुलाब तोमर, कपिल शर्मा, शेर चंद तोमर, सुमेर चंद, कृष्ण शर्मा और धीरज पुंडीर आदि ने बताया कि हर साल कूहल में भारी मलबा भर जाता है। अब कैश क्रॉप्स लगाने का समय आ गया है जिसके लिए उन्हें कूहल का पानी चाहिए, लेकिन लाखों रुपए से निर्मित कूहल में इतना मलबा है कि उसमें पानी उनके खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। विभाग के उदासीन रवैये के कारण अब किसान खुद कूहल की सफाई में जुट गए हैं। इस सफाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालकर विभाग से कूहल को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है जो खूब वायरल हो रहा है। उधर, इस बारे जेई आईपीएच कफोटा उपमंडल ने बताया कि इस कूहल में एक स्थान पर बार-बार उपर की तरफ से मलबा आता रहता है, जिसके स्थाई समाधान के लिए विभाग ने उक्त स्थान पर पाइपें लगाने का प्रपोजल उच्चाधिकारियों को भेजा है। स्वीकृति के बाद वहां पर मोटी पाइप बिछाई जाएगी, ताकि फिर से कूहल बंद न हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल ग्रामीण कमेटी का कूहल मरम्मत की राशि प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App