आतंक के खिलाफ भारत संग सऊदी

By: Oct 30th, 2019 12:03 am

शाह सलमान से मिले मोदी, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति

रियाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद ने आतंकवाद के सभी रूपों और घटनाओं की निंदा करते हुए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। सऊदी अरब के बहुचर्चित वार्षिक वित्तीय सम्मेलन के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए यहां मौजूद मोदी ने शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी के लिए शाह सलमान द्वारा आयोजित बैठक और भोज के बाद प्रधानमंत्री के आर्थिक संबंधों के सचिव टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद की सभी घटनाओं और रूपों में निंदा करते हुए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, तेल एवं गैस, समुद्री सुरक्षा नवीन प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

15 अरब डालर के कारोबारी समझौतों पर हस्ताक्षर

रियाद – सऊदी अरब के बहुचर्चित वैश्विक वित्तीय सम्मेलन मंगलवार को यहां 15 अरब डालर से अधिक के 23 निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य देशों के नेता शिरकत करने पहुंचे हैं। ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम’ बैनर तले हो रहे इस सम्मेलन को ‘मरुभूमि में दावोस’ कहा जा रहा है। यह सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की पहल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App