आरटीओ की कार्रवाई..17 वाहन जब्त

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

सोलन – ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर धड़ाधड़ चल रहे वाहनों पर क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी सोलन की टीम ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। टीम ने कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन तक विभिन्न वाहनों की चेकिंग की और इस दौरान पाया कि अधिकतर वाहन नियम के विरुद्ध चलाए जा रहे थे। जिनके खिलाफ आरटीओ की टीम ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार टीम ने कुल 54 वाहनों की चेकिंग की। इनमें से 28 ऐसे वाहन निकले, जो ट्रेफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे थे। टीम ने इन वाहनों के चालान काट कर करीब 34 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। इसके अतिरिक्त 17 वाहनों को मौके पर ही कंपाउंड किया गया। उधर, आरटीओ सोलन विवेक चौहान ने कहा कि टीम ने सोलन से शिमला के बीच नेशनल हाई-वे पर 54 वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान 28 वाहनों में ओवरलोडिंग एवं  अनियमिताएं पाई गई। टीम ने इन पर कार्रवाई करते हुए 34 हजार रुपए वसूल किए। उन्होंने कहा कि इनमें से 17 वाहनों को मौके पर ही कंपाउंड किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App