उदयपुर-केलांग ने सीखा आपदा से लड़ना

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

केलांग – प्राकृृतिक आपदाओं के समय बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक करने के उददेश्य से राज्य आपदा प्राधिकरण व सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से लाहुल के उपमंडल केलांग व उदयपुर में समर्थ 2019 अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंर्तगत केलांग व उदयपुर उपमंडलों में भी अनुशिका कला मंच के कलाकारों द्वारा लोगों को नुक्कड़ नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से बाढ़, आगजनी, व भूकंप की स्थिति में लोगों को बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। अनुषिका कला मंच के कलाकारों ने उदयपुर उपमंडल के गांव उदयपुर तथा मडग्रां  में आपदा प्रबंधनों के बारे में नुक्कड़ नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। इसी कड़ी में उक्त मंच के कलाकारों ने केलांग उपमंडल के जिला मुख्यालय में उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों को प्राकृृतिक आपदाओं से बचाव के बारे में जागरुक किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक अर्शी खान ने बताया कि आपदाओं के समय यदि इंसान संयम से काम ले तो प्राकृृतिक आपदा के समय जोखिम को कम किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App