एक और दर्दनाक हादसा, कोटरूपी के पास बस-टैम्पो में जबरदस्त टक्कर।

By: Oct 1st, 2019 1:50 pm

पद्धर क्षेत्र के कोटरूपी हादसा स्थल के नजदीक नेशनल हाइवे मंडी-पठानकोट पर मंगलवार सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ। हादसे में एचआरटीसी मंडी डिपो की जोगिन्दरनगर रूट पर जा रही बस और टैम्पो के बीच आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि जोगिंदरनगर की ओर से आ रहे फोर व्हीलर की दिशा दोबारा जोगिंद्रनगर की ओर मुड़ गई। फोरव्हीलर के कैबिन में फंसे चालक समेत दो घायलों को मौके पर हाइवे से खराब वाहन को लेकर मंडी जा रही जोगिंद्रनगर निवासी वेद प्रकाश की क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर हुआ। हादसे के बाद हाइवे के दोनों ओर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, कालेज छात्रों, आइटीआई जाने वाले छात्रों सहित पर्यटक और आम यात्री एक घंटा तक जाम में फंसे रहे। हादसे की सूचना मिलते ही पधर पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंच गई। हाइवे करीब सवा नौ बजे यातायात के लिए बहाल किया गया। नागरिक अस्पताल पधर से दो गंभीर घायलों मेडिकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। बता दें कि नेशनल हाइवे पर पड़ीगलू मोड़ पर यह दसवां सड़क हादसा है। अब तक इस मोड़ पर दो युवक हादसे में अपनी जानें गवां चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App