एक साथ खा लीं आयरन की 13 गोलियां

By: Oct 11th, 2019 12:30 am

मंडी के बस्सी स्कूल के छात्र को हालत बिगड़ने पर आईजीएमसी किया रैफर

गोहर – गोहर उपमंडल के अतंर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के एक स्कूली छात्र ने आयरन की एक्सेस गोलियां खा लीं। इससे स्कूल में ही उसकी हालत बिगड़ गई। शिक्षकों ने मामले की भनक लगते ही बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया। वहां तैनात डा. विशाल जम्वाल ने स्कूली बच्चे की हालत देखकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यशवंत कुमार (11), जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में छठी कक्षा में पढ़ता है, ने स्कूल में शिक्षकों द्वारा दी गई आयरन की करीब 13 गोलियां एक साथ खा लीं। बताया जाता है कि यशवंत ने इतनी गोलियों का एक साथ सेवन बच्चों की आपसी शर्त में किया। इन गोलियों का एक साथ सेवन करने के करीब दो घंटे के बाद जब यशवंत को उल्टियां व दस्त शुरू हो गए। जब उसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी, तो उसके सहपाठियों ने मामला शिक्षकों तक पहुंचाया। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य करतार सिंह ने कहा कि उन्हें मामले का पता तब चला जब बच्चे की हालत बिगड़ी। उसे गंभीरवस्था में सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया। इस दौरान उसके टेस्ट किए गए तो पता चला की दवाई अब भी उसके पेट में ही है। इसके बाद मौके पर मौजूद डा. विशाल जम्वाल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। अब  वहां पर उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

दवाई बांटने वाले टीचर ने मानी गलती

स्कूल में तैनात प्रवक्ता ओम प्रकाश का कहना है कि वह अकसर आयरन की गोलियों का वितरण संबंधित क्लास इंजार्च के माध्यम से ही किया करते थे, लेकिन इस दिन स्कूल में अधिक व्यस्तता होने की वजह से उन्होंने छठी कक्षा के क्लास मॉनिटर के पास यह कहकर गोलियां दे दीं कि वह यह दवाई अपने क्लास इंचार्ज के पास दे दे। इसी बीच एक छात्र यशवंत ने आयरन की एक्सेस डोज ले ली, जिसका उन्हें खेद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App