एचडीएफसी बैंक को नेशनल अवार्ड

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के लिए भारत सरकार ने किया सम्मानित

चंडीगढ़ –एचडीएफसी बैंक को पहले नेशनल कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी अवॉर्ड में कारपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। बैंक का गौरवपूर्ण उल्लेख कृषि एवं ग्रामीण विकास श्रेणियों में नेशनल प्रायरिटी स्कीम में इसके योगदान के लिए किया गया। ये अभियान एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का हिस्सा हैं, जो बैंक में सभी सामाजिक अभियानों के लिए अंब्रेला है। एचडीएफसी बैंक की गु्रप हेड आशिमा भट्ट ने कहा कि हमें परिवर्तन के तहत किए गए इस प्रयासों के सम्मानित होने की खुशी है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक में हमारा विश्वास है कि भारत के सतत व समावेशी विकास के लिए हमारे गांवों को शहरों के तालमेल में विकसित होना जरूरी है। भारत के गांवों में कृषि आज भी आजीविका का प्रमुख स्रोत है, इसलिए हम एचआरडीपी द्वारा व्यवहारिक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं। हम सरकार के आदर्श गांव अभियान के अनुरूप संपूर्ण आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों में सुधार के लिए एक ईकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं। समावेशी वृद्धि व सतत विकास हासिल करने के लिए कारपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के क्षेत्र में इंडिया इंक के योगदान को सम्मानित करने के लिए गठित किया गया। नेशनल सीएसआर अवार्ड भारत सरकार द्वारा इस क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। भाग लेने वाली 528 कंपनियों में से ज्यूरी ने अवार्ड की तीन श्रेणियों में 19 विजेताओं का चयन किया तथा 19 गौरवपूर्ण उल्लेख किए। एचडीएफसी बैंक भारत में 54 मिलियन जिंदगियों को छू चुका है। इसका एक फ्लैगशिप प्रोग्राम, होलिस्टिक रूरल डिवेलपमेंट प्रोग्राम (एचआरडीपी) है, जिसे इस समारोह में सम्मानित किया गया। एचआरडीपी शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका सुधार, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, जल व स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता व समावेशन के क्षेत्रों में सुधार पर केंद्रित होकर गांवों की जिंदगी में सुधार करता है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक आने वाले समय में भी अपने दायित्वों को निभाता रहेगा और देश की मजबूती के लिए अहम योगदान देता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड से कर्मचारियों में कार्य करने का हाैंसला बढ़ेगा और वे मजबूती से कार्य करेंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App