एचपीयू की ढाई लाख किताबों में लगेंगे टैग

By: Oct 8th, 2019 12:20 am

शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्री नैक से पहले सभी किताबें टैग लगने के साथ ही ऑनलाइन हो जाएंगी। खास बात यह है कि किताबों के साथ ही लाइब्रेरी का अन्य सामान भी डिजिटलाइज हो जाएगा। इसके लिए लाइब्रेरी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर दी हैं। खास बात यह है कि पुस्तकालय की लाइब्रेरी में ढ़ाई लाख किताबों में टैग लगाने का कार्य एचपीयू ने शुरू कर दिया है। इससे छात्र आसानी से पुस्तकालय के सेक्शन से किताबों को इशु करवा सकते हैं। जानकारी के अनुसार किताबें इशु करवाने के बाद भी एंट्री के लिए भी छात्रों को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन सिस्टम के तहत टैग नंबर को देख कर उसे ऑनलाइन सिस्टम के साथ एकदम जोड़ा जाएगा। ऐसे में प्रशासन आसानी से इस बात का पता लगा पाएंगे कि जिन छात्रों ने किताबें इशु करवाई हैं, उन्होंने वापस की हैं या नहीं। गौर हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने लाइब्रेरी प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन को लेकर ई टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करें। हालांकि यह भी स्पष्ट कर दें कि एचपीयू लाइब्रेरी की आधे से ज्यादा किताबें पहले से ही ऑनलाइन की जा चुकी हंै। वहीं अब भी छात्र क्योस्क मशीन के माध्यम से पुस्तकालय में पड़ी किताबों को ऑनलाइन देख रहे हैं।

नई छत का निर्माण कार्य मुकम्मल

गौर हो कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में नई छत को ठीक करने का कार्य भी शुरू हो गया है। आठ से दस साल बाद यह मरम्मत कार्य एचपीयू में किया जा रहा है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले छात्रों को भी अब राहत मिलेगी। ठंड हो चाहे बरसात यहां छात्रों को कोई दिक्कतें नहीं आएंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App