एप्टिविज कोचिंग संस्थान ऊना के तीन छात्र पुलिस में भर्ती

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

ऊना- जिला मुख्यालय पर सैनिक कैंटीन के सामने स्थित एप्टिविज कोचिंग संस्थान ऊना के तीन छात्रों को हिमाचल पुलिस में नौकरी मिली है। हिमाचल पुलिस भर्ती के अंतिम पड़ाव साक्षात्कार को संस्थान के छात्रों ने पार कर लिया है। साक्षात्कार का परिणाम भी पुलिस विभाग द्वारा घोषित कर दिया गया है, जिसकी सूची एसपी कार्यालय ऊना में लगा दी है। संस्थान के एमडी रोहित शांडिल्य ने बताया कि एप्टिविज संस्थान के छात्र विवेक सैणी, ललित शर्मा व सौरभ कतनौरिया ने हिमाचल पुलिस की अंतिम बाधा इंटरव्यू को पास किया है, जो कि संस्थान के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की साक्षात्कार प्रक्रिया नौ से 12 अक्तूबर तक चली। इसमें कांस्टेबल के 92 को भरने के लिए 165 युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। अब मेडिकल करवाने की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तीनों युवक हिमाचल पुलिस में अपनी तैनाती देंगे। रोहित शांडिल्य ने बताया कि संस्थान में एसएससी, बैंक पीओ, सीडीएस, क्लर्क सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने चयनित हुए छात्रों को बधाई दी है और अन्य छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेने की बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App