एमसीआई टीम ने मेडिकल कालेज का लिया जायजा

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

तिरुपति से प्रो. डा. बी वसुंधरा-असम से डा. बीसी दत्ता-पश्चिम बंगाल से डा. अरुण निरीक्षण दल में रहे शामिल

नेरचौक – श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज अस्पताल में तीन सदस्य एमसीआई दल द्वारा गुरुवार को अस्पताल तथा कालेज में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। तीन सदस्यीय दल ने मेडिकल कालेज से तिरुपति से प्रोफेसर डा. बी वसुंधरा देवी, सिलचर मेडिकल कालेज आसाम से डाक्टर बीसी दत्ता व मिदनापुर पश्चिम बंगाल मेडिकल कालेज से डा. अरुण कुमार डे शामिल रहे।  एमसीआई दल के सदस्यों द्वारा अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया गया। डा. वसुंधरा देवी ने अस्पताल के फैकल्टी और रेजीडेंट चिकित्सकों की अटेंडेंस का निरीक्षण किया। कालेज के इंफ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट, लेबोरेट्री, माईक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्मोकोलॉजी, फोरेंसिक, मेडिसिन तथा कम्युनिटी मेडिसिन, सेंट्रल लैब, सेंट्रल रिसर्च लैब व अन्य लेक्चर रूम्स को भी जांचा, इसके साथ उन्होंने ब्वॉयज तथा गर्ल्ज के होस्टल तथा डाक्टरों के निवास व अन्य स्टाफ की जानकारी ली। डा. बीसी दत्ता ने सामान्य आपरेशन थियेटर, सर्जरी, ऑर्थो डिपार्टमेंंट, एनेस्थिसिया, ईएनटी, लेबर रूम इंफ्रास्ट्रक्चर व ओपीडी से संबंधित निरीक्षण किया तथा बायो मेडिकल वेस्ट की व्यवस्था, मैदान तथा अध्यापन तथा अन्य स्टाफ के कर्मचारियों का निरीक्षण किया। डा. अरुण कुमार डे ने जनरल वार्ड, मेडिसिन पेडियाट्रिक्स एटीबी एवं चेस्ट, स्किन डिपार्टमेंट, आपातकालीन विभाग, आईसीयू एरेडियोलॉजी को जांचा तथा सभी विभागों की ओपीडी तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया । इसके साथ कालेज के सभी विभागों की लैबोरेट्रियां, रेडियोलॉजी, मेडिकल रिकार्ड, ब्लड बैंक, ऑडिटोरियम तथा एग्जामिनेशन हाल रेडियोलॉजी लांड्री आदि सभी विभागों का निरीक्षण किया गया। उधर, डा. रजनीश पठानिया, प्राचार्य, नेरचौक मेडिकल कालेज ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज अस्पताल के चौथे वर्ष के एमबीबीएस कोर्स के लिए एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया। टीम प्रबंधन फैकेल्टी मेंबर्स वह अन्य प्रकार की सभी विभागों की व्यवस्थाओं को देखते हुए संतुष्ट दिखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App