एलांते माल में बिके 25,000 रिसाइकिल दीये

By: Oct 28th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ –  इस दिवाली के दौरान एलांते की हैप्पीनेस वाली दिवाली पहल के दौरान शहर और आसपास के सुविधाओं से वंचित गरीब 100 बच्चों की जिंदगी में प्रकाश फैलाने का सफल प्रयास किया गया। शहर और रीजन के सबसे लोकप्रिय रिटेल हब एलांते में रीसाइकिल किए गए 25,000 से अधिक दीये बेचे गए, जिनको चंडीगढ़ स्थित एक एनजीओ के सहयोग से पिछले साल दिवाली उत्सव के बाद एकत्र किया गया था। त्रिनाथ केए सेंटर डायरेक्टर, एलांते मॉल ने कहा कि हमारा मानना है कि समाज में सुधार, विकास और जागरूकता फैलाने के लिए हम बहुत कुछ कर सकते हैं। हमारे जैसे ग्राहक-अनुकूल रिटेल हब के लिए निरंतर विकास महत्त्वपूर्ण है। इस गतिविधि के माध्यम से हम शहर और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को अपनी जिंदगी में रोजमर्रा के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए जागरूकता और नए कौशल प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही हम इस तरह के प्रयासों से कम्युनिटी के साथ संपर्क के निरंतर कदम उठा रहे हैं। इसके अलावा हम लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने का भी संदेश भी दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App