एसबीआई का ‘ट्रेन दि ट्रेनर’ प्रोग्राम

By: Oct 16th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ  लर्निंग एंड डिवेलपमेंट ने बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ  इंडिया के साथ साझेदारी में पटियाला में एसबीआई ट्रेनर्स के लिए पांच दिवसीय ‘ट्रेन दि ट्रेनर’ कार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अप्रेंटिसशिप पखवाड़ा कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सरकार के अप्रेंटिसशिप आधारित कौशल कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। एमएसडीई की नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (एनएपीएस) का ध्यान देश में उद्योगों के लिए तैयार कुशल कर्मचारियों की मांग को भरना है। यह योजना युवाओं को ऑन-दि-जॉब प्रशिक्षण की सुविधा के लिए उद्योग और तीसरे पक्ष के एग्रीगेटर्स को प्रोत्साहन प्रदान करती है ताकि वे अनुभव प्राप्त करें और सीखने के समय के दौरान एक स्टाइपेंड भी कमा सकें। अप्रेंटिसशिप के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, डा. महेंद्र नाथ पांडे, मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता (एमएसडीई) ने कहा कि देश में संपूर्ण रोजगार ईकोसिस्टम के समग्र सुदृढ़ीकरण के लिए भारत के युवाओं को कुशल बनाना आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App