एसबीआई की शाखा में तोड़-फोड़

By: Oct 5th, 2019 12:20 am

शातिरों ने की सेंधमारी; सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े, फुटेज जांच कर छानबीन में जुटी पुलिस

धर्मशाला – पीजी कालेज धर्मशाला के परिसर में स्थित एसबीआई की शाखा में सेंधमारी का एक बार फिर से प्रयास किया गया है। परिसर में अंदर पहुंचकर शातिरों ने बैंक की शाखा में तोड़-फोड़ की है। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे को भी मोड़कर एक तरफ कर दिया था। बावजूद इसके सीसीटीवी कैमरे में हल्की फुटेज पुलिस को मिली है, जिसके आधार पर जांच को तेजकर दिया गया है। धर्मशाला शहर की पुलिस लाइन में ही लगातार इस तरह की घटना होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।   जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के परिसर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंध लगाने की दोबारा कोशिश की गई है। इस दौरान चोरों ने बैंक के मुख्य गेट पर लगे शटर को किसी लोहे की रॉड से टेढ़ा कर एक तरफ से अंदर कैंची गेट के ताले को काटकर अंदर घुसकर बैंक की शाखा की कैश चुराने की कोशिश की है, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए हैं। हैरत की बात यह है कि ऐसी घटना कॉलेज की शाखा में पहले भी हो चुकी है, जिस बारे में पहले ही थाना में मामला दर्ज हुआ है, पुलिस थाना धर्मशाला द्वारा इस संबंध में जांच की जा रही है।  शाखा के अंदर लगे कैमरे को चोरों ने एक तरफ मोड़ दिया है, और दूसरे कैमरे में चोर के नज़र आने की बात कही जा रही है। जिसमें शातिर नाइकी का शूज पहने हुए साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि बैंक की शाखा से कैश चोरी नहीं हो पाया है। लेकिन कॉलेज कैंपस में इस तरह की घटना कई बड़े सवाल उठा रही है। कैंपस के चारों तरफ दिवारें लगी हुई है, इतना ही नहीं पास में ही ब्वाय ज होस्टल भी मौजूद है। बावजूद ऐसी घटना दूसरी बार होना बड़े सवाल उठा रही है, लेकिन पुलिस अब तक कोई अहम सुराग नहीं जुटा पाई है। इसके अलावा कॉलेज रोड़ में ही स्थित जेल के पास एटीएम तोड़ने का भी एक बार प्रयास हो चुका है। 15 सितंबर मैच के दौरान एटीएम तोड़ने के लिए शातिरों ने काफी तोड़फोड़ की थी। ऐसे में मुख्यालय की पुलिस लाईन की सुरक्षा पर ही सेंध लगने से सवाल उठना लाजिमी ही है। उधर, पुलिस थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि अहम सुराग उनके हाथ लगे है, जिसके आधार पर शातिरों को पकड़ लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App