ऑर्किड इंटरनेशनल के होनहार छाए

By: Oct 24th, 2019 12:03 am

इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में 25 पदकों पर किया कब्जा

रजोल – ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल रजोल के नन्हे छात्रों ने कमाल कर दिखाया है। पठानकोट में इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में नन्हे-मुन्ने जांबाजों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया। हिमालयन इंटरनेशनल एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में ऑर्किड स्कूल के 36 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 25 छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आठ गोल्ड, पांच सिल्वर और 12 ब्रांज़ मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। पठानकोट में 20 अक्तूबर को आयोजित चैंपियनश्पि में आर्या, अभिमन्यु, तान्या, अस्मिता, चारू, यशप्रीत, निश्चल, आयान सिंह ने स्वर्ण पदक, वर्तिका, अनन्या, शिवांश, अखिल, वर्धा कटोच ने रजत पदक, सुनिधि, अंशिका, मिहुल, अभिनव, रिधि, निलाकक्ष, सारांश, गुरुप्रीत, आदित, अर्णव, अनंत और मोहित ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन अमन कटोच और प्रधानाचार्य जीवन ज्योति ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App