कमल धुमछेड़ी ने जीती एक लाख 21 हजार की माली

By: Oct 15th, 2019 12:30 am

अंब –राम लीला मैदान अंब में रविवार को आयोजित छिंज मेले में बड़ी माली पहलवान कमल दुमछेड़ी ने जीती है। एक लाख 21 हजार की इनामी राशि की इस माली में उसने अखाड़े में उतरे हुए अपने विरोधी छत्रपाल स्टेडियम दिल्ली के पहलवान विशाल को पराजित किया है। रविवार देर सायं संपन्न हुए छिंज मेले के समापन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार व पूर्व विधायक नवीन धीमान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर दंगल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता बने पहलवानों को मुख्यातिथि ने गुर्ज व इनामी राशि भेंट कर सम्मानित किया। एक अन्य माली में पहलवान पप्पू नयनादेवी ने हमीरपुर के लक्की पहलवान को अखाड़े में चित करके हिमाचल केसरी का खिताब जीता। जबकि 21 हजार की इनामी राशि में चौकीमन्यार के प्रियंकल पहलवान ने भैरा के गोल्डी पहलवान को हराकर ऊना केसरी का खिताब अपने नाम किया। अंब केसरी का खिताब कुठियाड़ी के मोनू पहलवान ने जीता है। मोनू ने अखाड़े में अपने प्रतिद्वंद्वी सपौरी के बासू पहलवान की पीठ लगाई। इस मौके पर विशेष रूप से करवाई गई महिला वर्ग की एक माली में चंडीगढ़ की प्रिया पहलवान ने हरियाणा की मोनिका को दंगल में पराजित किया। इस मौके पर बाबा सिद्ध चानो मंदिर कमेटी के प्रधान नत्थू राम, सूबेदार रामकृष्ण राणा, मास्टर अशोक कुमार, पूर्व प्रधान रमन डडवाल, ट्रक यूनियन के चेयरमैन ठाकुर मस्तान सिंह, प्रधान रजनीश बिक्का, कैप्टन मोहिंद्र सिंह, युवा नेता राघव राणा, सचिन डडवाल आदि विशेष रूप में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App