करवाचौथ… चूल्हा-चौका छोड़ बाजार पहुंचीं महिलाएं

By: Oct 16th, 2019 12:30 am

ऊना में जमकर की खरीददारी; लेटेस्ट कपड़ों-ज्वेलरी और चूडि़यों के लिए दिखा जोरदार के्रज, दुकानदार खुश

दौलतपुर चौक –करवा चौथ के पावन व्रत के दृष्टिगत मंगलवार को नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बाजार में खूब रश रहा। इस व्रत की पावनता को चार चांद लगाने हेतु चूल्हा चौंका छोड़ गृहिणियां बाजार पहुंची और जमकर खरीददारी की। इससे दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। सुबह से ही दौलतपुर चौक के बाजार में रश रहा विशेषकर मनियारी, ज्वेलर्ज, हलवाई एवं फल विक्रेताओं की दुकानों और ब्यूटी पार्लर्ज में तिल धरने को जगह न थी। महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों में सज-धज कर बाजार का रुख किया और मनियारी की दुकानों से चूडि़यों, बिंदिया, सिंदूर, सुहागी इत्यादि की खरीददारी की। जबकि हलवाई की दुकानों पर फैनियां और जलेबी और फल विक्रेताओं की दुकानों केले, सेब और नारियल खूब बिक्री रही। कपड़ा, रेडीमेड स्टोर पर भी ग्राहकों का जमघट देखने को मिला तो आभूषण विक्रेताओं की दुकानों पर लेटेस्ट ज्वेलरी के लिए क्रेज दिखा। इसके अतिरिक्त ब्यूटी पार्लर्ज के बाहर तो महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही और मेहंदी लगाने के नाम पर जबरदस्त चांदी कूटी। मेहंदी लगाने वालों ने विशेष कारीगर बुलाकर स्टाल लगाए हैं। इसमें महिलाओं का मेहंदी लगवाने के लिए होड़ मची रही। बाजार में दो दर्जन पार्लर्ज होने के बावजूद हर पार्लर पर करवाचौथ का रश देखते ही बनता रहा और महिलाएं अपनी प्रियतम के लिए हर हाल में सजना संवरने के आतुर दिखीं। बसों, टैक्सियों और ऑटोरिक्शा वालो ने भी सवारियों की ज्यादा आमद से खूब कमाई की, लेकिन करवाचौथ के लिए सजाई गई विशेषतौर पर दुकाने और उमड़ी भीड़ से पूरा दिन रुक-रुक जाम लगता रहा, जिससे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक तरफ पति के लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले व्रत के लिए पतियों की खूब जेब ढीली हुई तो साथ ही भाई भी अपनी विवाहित बहनों के घर सुहागी एवं फल, मिठाई लेकर पहुंच रहे और आपस में भी सुहागी, उपहार के आदान प्रदान का दौर खूब चलता दिखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App