करियर रिसोर्स

By: Oct 9th, 2019 12:23 am

मैं वाणिज्य विषयों सहित प्लस वन का छात्र हूं। आगे कम्प्यूटर क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूं। मार्गदर्शन करें।

पवन कुमार , मंडी

कॉमर्स विषय पर पकड़ बनाने का आप भरपूर प्रयास करें। आप ग्रेजुएशन तक इसी विषय को लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इस दौरान आप ऐसे कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग लेने की भी कोशिश करें, जो कॉमर्स पर आधारित हो। इससे आपको अकाउंट्स विभागों अथवा चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्मों में रोजगार पाने में सहायता मिल सकती है। अगर आपकी कॉमर्स में कोई ज्यादा रुचि न हो तो बाद में केवल कम्प्यूटर पर आधारित कोर्सेज (सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर) के बारे में भी सोचा जा सकता है। वर्तमान युग कम्प्यूटर का युग है और इसके बिना आज आप कहीं भी रोजगार पाने की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कम्प्यूटर के क्षेत्र में काम का एक बड़ा दायरा है। आप कम्प्यूटर में विशेषज्ञता हासिल कर के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।  बाकी सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App