कविता

By: Oct 2nd, 2019 12:15 am

आओ हम स्कूल चलें

आओ हम स्कूल चलें

नव भारत का निर्माण करें।

छूट गया है जो बंधन भव का

आओ मिलकर उसको पार करें,

आओ हम स्कूल चलें ।

जाकर स्कूल हम

गुरुओं का मान करें

बड़े बूढ़ों का कभी न

हम अपमान करें,

आओ हम स्कूल चलें।

जाकर स्कूल हम

दिल लगाकर पढ़ेंगे

मौज मस्ती और खेलकूद भी खूब करेंगे,

आओ हम स्कूल चलें।

क ख ग का गान कर

हम हिंदी का मान बढ़ाएंगे।

एक दो तीन चार पढ़ कर

गणित का ज्ञान भी करेंगे।

आओ हम स्कूल चलें।

-राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक, गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App