कश्मीर को अशांत करने पर होगी जेल

By: Oct 21st, 2019 12:04 am

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अंत के बाद पहली बार कश्मीर घाटी के दौरे पर पहुंचे भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि जो भी तत्व जम्मू-कश्मीर की शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे, उन्हें जेल में डाला जाएगा। राम माधव ने कहा कि कुछ नेता जेल में रहकर भी बाहर यह संदेश भेज रहे हैं कि प्रदेश के लोग बंदूक उठाकर अपने आपको बलिदान कर दें। मैं ऐसे नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे खुद आगे आएं और पहले अपना बलिदान दें। राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब तक सब कुछ परिवारों और चुनिंदा राजनेताओं के लिए किया जाता रहा था, लेकिन अब जो भी होगा, वह राज्य के लाखों परिवारों के हित को ध्यान में रखकर ही होगा। अब जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास, दो ही रास्तों पर चलकर काम किया जाएगा और जो भी इस रास्ते में खलल डालने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निपटा भी जाएगा। वहीं घाटी में हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में राम माधव ने कहा कि अगर प्रदेश में विकास और शांति के लिए 200-300 लोगों को जेल में ही रखना पड़े, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App