कश्मीर में हालात अभी भी सामान्य नहीं

By: Oct 30th, 2019 12:03 am

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए के प्रावधानों को निरस्त करने के क्रेंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के विरोध के चलते कश्मीर घाटी में मंगलवार को भी जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। श्रीनगर और ऐतिहासिक लाल चौक में दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह तीन घंटे तक ही खुलते थे, लेकिन मंगलवार को यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के दो दिवसीय दौर के मद्देनजर ये बंद रहे। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों और पथराव करने वाले लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया। हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के गढ़ माने जाने वाले ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मस्जिद  के सभी गेट बंद हैं और इसके आसपास अर्द्धसैनिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App