किन्नौर महोत्सव… हैं तैयार हम

By: Oct 26th, 2019 12:22 am

 राज्य स्तरीय उत्सव को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज, उपायुक्त गोपाल चंद खुद परख रहे हर तैयारी

रिकांगपिओ  –राज्यस्तरीय किन्नौर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर किन्नौर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रिकांगपिओ में पत्रकार वार्त्ता करते हुए उपायुक्त किन्नौर एवं किन्नौर महोत्सव मेला कमेटी अध्यक्ष गोपाल चंद ने कहा कि किन्नौर महोत्सव के आयोजन से किन्नौर की पारंपरिक संस्कृति, वेशभूषा, लोकनृत्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव व्यापारिक दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण है। मेले में स्थानीय उत्पाद, ड्राई फ्रूटस खुमानी, चिलगोजा, बादाम, अखरोट चुल्ली का तेल,  किन्नौरी शाल, किन्नौरी कोट की पट्टी का व्यापार होता है। इसी तरह बाहर से आए व्यापारी भी गर्म वस्त्र व अन्य कई सामानों का व्यापार होता है। इस अवसर पर एसपी किन्नौर एसआर राणा, सहायक आयुक्त किन्नौर हर्ष अमनिंदर नेगी,  एसडीएम कल्पा मेजर डा. अवनींद्र शर्मा सहित डीएसपी किन्नौर अमर सिंह भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय उत्सव  के दौरान इस बार नार्थ जोन वालीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में छह टीमें आईटीबीपी सेंटर, सीआरपी, फ सेंटर, पंजाब पुलिस, पंजाब सीनियर दिल्ली वालीबाल अकेडमी व हिमाचल पोस्टल सर्विसेज की टीमें भाग लेंगी। इस उत्सब के दौरान पहली बार बड़े स्तर पर  किन्नौरी नाटी का भी आयोजन किया जा रहा  है। इस नाटी में स्थानीय महिला मंडल, आंगनबाड़ी, स्कूली छात्राएंं किन्नौरी पारंपरिक वेशभूषा में नाटी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्सव में किन्नौरी वाद्य यंत्र व लोकनृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि उत्सव के चार सांध्यकालीन कार्यक्रम में 30 अक्तूबर को प्रथम नाइट गायक अभिजीत श्रीवास्तव व नेहा चौहान के नाम रहेगी। 31अक्तूबर के दूसरा नाइट स्थानीय किन्नौरी कलाकारों के नाम होगी। जबकि तीसरा नाइट हिमाचल कलाकारों के नाम रहेगी। कुलदीप शर्मा व नरेंद्र ठाकुर मुख्य कलाकार होगी। अंतिम सांध्य कालीन कार्यक्रम रात 12 बजे तक रहेगी। जिस में ज्योतिका टांगरी व बाबा हंसराज रघुवंशी मुख्य कलाकार होगी। उपायुक्त ने कहा कि उत्सव का शुभारंभ प्रदेश वननिगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी करेंगे। जब कि समापन मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि देश व विदेश में रह रहे लोगों भी यू-ट्यूव से लाइव कार्यक्रम देख सकेंगे। इस दौरान एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि उत्सव में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए उत्सव स्थल को छह सेक्टर में बांटा गया है। होमगार्ड के 100 जवानों के अलावा चार रिजर्व बटालियन तैनात रहेंगे। वहीं बाहरी गाडि़यों के चेकिंग के लिए छह बेरियर बनाया जाएगा। उत्सव स्थल व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ ड्रोन से नजर रखी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App