कुठियाना में जमीनी विवाद पर चले दराट और डंडे

By: Oct 14th, 2019 12:22 am

नादौन  – ग्राम पंचायत नौहंगी के गांव कुठियाना में रविवार शाम को जमीनी मामले को लेकर दो परिवारों में दराट, डंडे व लात मुक्के चले। इस हमले से काफी लोग जख्मी हो गए हैं। गांव कुठियाना के निवासी सूरम  सिंह ने अपने पड़ोसी हंस राज जो नौहंगी पंचायत के प्रधान भी हैं उन पर उनके भाई पवन कुमार के अलावा अजय कुमार, मनोज कुमार, संसारो देवी, मिलापो  देवी, रीता देवी, पूनम कुमारी व कुछ बाहर के लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस में दी शिकायत में सूरम सिंह ने हंसराज व उनके परिवार के लोगों ने उनके घर में घुसकर उनपर व उनके परिवार पर दराट, लाठी-डंडों व लात मुक्कों से हमला व मारपीट का आरोप लगाया है। इससे उन्हें व उनकी भाभी शारदा कुमारी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पंचायत प्रधान हंसराज ने सूरम सिंह पुत्र परस राम व उनके परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है। हंस राज ने पुलिस को शिकायत की है कि संपर्क सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा था। सूरम सिंह व उसके परिवार के लोगों ने काम को रोका, मुझसे व मेरे परिवार से मारपीट की, जिससे एक महिला सहित उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। एसएचओ नादौन प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App