कुमारसैन में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

By: Oct 9th, 2019 12:28 am

जिला परिषद सदस्य जरोल वार्ड रीना ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

कुमारसैन –हिमालयन टाईगर फाउंडेशन कुमारसैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नशा छोड़ो खेल खेलो खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को कुमारसैन के ऐतिहासिक दरबार ग्राऊंड में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जरोल वार्ड रीना ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। उनके साथ पंचायत समिति नारकंडा अध्यक्षा रजनी शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मुख्यातिथि रीना ठाकुर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलते है और साथ ही युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि नशे के चंगुल से युवाओं को बचाने के लिए खेल एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई दी और प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। एचटीएफ प्रधान विशाल वर्मा ने बताया कि दस अक्तूबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा करेंगे और समारोह के मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। तीन दिनों तक खेलकूद में कबड्डी सीनियर व जूनियर, महिलाओं की रस्सा-कस्सी खेले होंगी। इस अवसर जार पंचायत प्रधान आरती निर्मोही, जंजैहली पंचायत प्रधान पिंकी ठाकुर, जीवन ज्योति संस्था से आशा देवी, मङ्क्षदर कमेटी के प्रधान हमेन्द्र कश्यप सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App