कुल्लू में 242 लोग एचआईवी पॉजिटिव

By: Oct 31st, 2019 12:20 am

कुल्लू – जिला में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या 242 है, जिनमें 14 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। एचआईवी संक्रमित 136 लोगों को एड्स की एंटी रेट्रो वायरल दवाइयां निःशुल्क दी जा रही हैं। एड्स रोगियों के 41 अनाथ बच्चों को भी राहत राशि प्रदान की जा रही है। कुल्लू में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में स्क्रब टाइफस और एचआईवी एड्स के मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला में इस वर्ष भी अभी तक मलेरिया, डेंगू और कालाजार का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्क्रब टायफस के रोगियों में भी काफी कमी आई है। अभी तक इसके केवल 31 मामले ही सामने आए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में एनीमिया के मामलों में हालांकि कमी आई है, लेकिन सौ फीसदी एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए आवश्यक है कि संबद्ध विभागों के साथ-साथ अभिभावक इसमें अपना भरपूर योगदान करें। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा गया है कि बच्चे सुबह का नाश्ता नहीं लेते हैं और भूख लगने पर जंक फूड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे बच्चों के शरीर में आवश्यक और पौष्टिक तत्त्वों की पूर्ति नहीं हो पाती है और बच्चा एनीमिक हो जाता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चे को स्कूल भेजने से पहले प्रातःकाल नाश्ता अवश्य करवाएं। प्रातकाल का भोजन पर्याप्त मात्रा में लिया जा सकता है और इससे रात के बडे़ अंतराल में शरीर में आई कमी जहां पूरी हो जाती है, वहीं दोपहर तक बच्चे के शरीर को आवश्यक तत्त्व प्रदान करता है। इस बारे स्कूलों में प्रातः कालीन सभाओं में बच्चों और अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App