कृतिका की पेंटिंग पर सब फिदा

By: Oct 24th, 2019 12:28 am

डाइट जुखाला में आयोजित कला उत्सव में उपायुक्त ने नवाजे प्रतिभागी, छात्राें ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

जुखाला –जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के डाइट परिसर में 22 जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया। जबकि समापन अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिकतर की। अमर सिंह ठाकुर कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन कर मां शाारदा की स्तुति द्वारा किया गया। उसके बाद वंदे मातरम् की मधुर धुन से पूरा पंडाल सांस्कृतिक रंग से सरावोर हो गया। सभी महानुभाव एवं विभूतियां राष्ट्रीय गीत के सम्मान में अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गए। डीएलडी प्रशिक्षुओं ने पंडाल में उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व को बैच लगाकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी  राकेश पाठक जी ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम की प्रभारी संतोष कुमारी ने कहा कि इस जिला स्तरीय इस कला उत्सव में जिला के 11 चयनित स्कूलों की सांस्कृतिक टीमों ने भाग लेना था, परंतु किन्ही कारणों से तीन स्कूलों की टीमें भाग नहीं ले सकी। इस मौके पर मुख्यातिथि ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस जिला स्तरीय कला उत्सव में जितने भी प्रतिभागी बच्चे भाग लेने के लिए आए हुए हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से उनका आभार व्यक्त करता हूं। कला उत्सव में निर्णायक मंडल में जुखाला कालेज के संगीत प्राध्यापक कश्मीर सिंह, भोरंज कालेज के संगीत प्राध्यापक रवि प्रकाश, डाइट मंडी के संगीत प्रवक्ता वीरेंद्र पाल, चित्रकला प्रतियोगिता में डाइट से रामदास, रानीकोटला स्कूल से बलदेव व जुखाला स्कूल से देवेंद्र अपना किरदार निभाया। कला उत्सव में मुख्यरूप से चार प्रतियोगिताएं कंठ संगीत एकल, वाद्य संगीत एकल, नृत्य एकल और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की प्रभारी संतोष कुमारी बताया कि कंठ संगीत एकल में प्रथम नितिश, गगन द्वितीय व प्रत्युष तृतीय स्थान पर रहे। वाद्य संगीत एकल छात्र वर्ग छात्र स्कूल के उत्कर्ष शर्मा प्रथम, घुमारवीं स्कूल संतोष द्वितीय, छात्रा वर्ग में गर्ल्ज स्कूल घुमारवीं की मुस्कान प्रथम रही। नृत्य एकल प्रतियोगिता के बाल वर्ग में बरठीं के राहुल भाटिया प्रथम, बिलासपुर स्कूल के ध्रुव कश्यप द्वितीय व घुमारवीं स्कूल शिवांश तृतीय स्थान, छात्रा वर्ग में बिलासपुर स्कूल की वेदांती प्रथम, घुमारवीं की दीपाली द्वितीय व भराड़ी की कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में डंगार की कृतिका शर्मा प्रथम, घुमारवीं के अमन द्वितीय व बिलासपुर के शुभम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस जिला स्तरीय कला उत्सव में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने बताया कि कला उत्सव के समापन अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डाइट के प्रधानाचार्य ने डाइट के उत्थान की मांगें उपायुक्त के समक्ष रखी तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया। इन मांगों में एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान कंेद्र में विद्युत बोर्ड के ट्रांसफार्मर को बदलना, विज्ञान केंद्र में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को स्थापित करना तथा पार्क में विभिन्न मॉडल स्थापित करना हैं। उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधीश ने विद्युत बोर्ड को इस ट्रंासफार्मर को हटाने के आदेश मौके पर ही कर दिए। डीएलडी प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत नाटी को ग्रांड फिनाले कहा तथा इस नाटी से प्रसन्न होकर दस हजार रुपए देने की घोषणा भी की। कायक्रम के अंत में उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस कला उत्सव पर वोट ऑफ  थैंक्स संजय सामा ने किया। इस अवसर पर जुखाला कालेज की प्राचार्या डा. अंजू, नोडल अधिकारी नरवीर चंदेल, जगत पाल, देशराज, पुष्पराज, रामदास, संतोष कुमार, राकेश संधू, बाबूराम धीमान, विजय शर्मा, एसओ राजेश कुमार, सुरेश कुमार, सुशील गुप्ता, दिग्विजय, सतीश कुमार, सचिन, सीमा ,राजमति, अंजु धर्माणी, उपासना, विज्ञान मित्र दीपिका, कंचन व मुस्कान सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App