केसीएल इंस्टीच्यूट में दिवाली उत्सव की धूम

By: Oct 29th, 2019 12:02 am

जालंधर – केसीएल इंस्टीच्यूट के छात्रों के बीच उद्यमिता कौशल विकसित करने, पर्यावरण के बारे में जागरूक करने के लिए दीपावली उत्सव-2019 का आयोजन किया। मैनेजमेंट, आईटी और होटल मैनेजमेंट विभाग की कुल 20 टीमों ने आयोजन में भाग लिया और आंतरिक सजावट, स्वनिर्धारित लिफाफे और बुकमार्क गेम्स, नेल आर्ट, गिफ्ट आइटम, पानी की बोतलें और नींबू पानी, गेम्स, हाथ से बने उत्पादों के प्रदर्शन के लिए विभिन्न स्टालों का आयोजन किया।  इस दौरान बलबीर सिंह मेमोरियल अवार्ड फॉर एजुकेशनल एक्सिलेंस को पंजाब के टॉप मोस्ट स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कंवल जीत सिंह रंधावा प्रधानाचार्य एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर रितुल कौल प्रिंसीपल, डेल्ही पब्लिक स्कूल जतिंदर डडवाल, प्राचार्य  एमजीएन पब्लिक स्कूल यूई नवनीत कुकरेजा, प्रिंसीपल गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल डा. सक्षम सिंह, प्रिंसीपल आर्मी पब्लिक स्कूल सतनाम सिंह, प्रिंसीपल केवी आई सरला मिश्रा, प्रिंसीपल बीएसएफ सेकेंडरी स्कूल गुरिंदरजीत कौर, प्रिंसीपल नेहरू गार्डन स्कूल नरेश शर्मा, प्रिंसीपल साई दास स्कूल सवंतानर पठानिया, प्रिंसीपल डीएसएसडी पब्लिक स्कूल रंजीत कुमार, फगवाड़ा स्कूल वरिंद्र कौर आदि शामिल हैं। फेस्ट के मुख्यातिथि एस निरंजन सिंह डेप्युटी डायरेक्टर ऑफ  एनफोर्स्मेंट जालंधर ने बहुत प्रशंसा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App