कौलांवालाभूड़-लवासा-चौकीसड़क आठ करोड़ से होगी चकाचक

By: Oct 30th, 2019 12:26 am

नाहन –नाहन निर्वाचन क्षेत्र की कौलावालाभूड़-लवासा-चौकी सड़क को चौड़ा तथा पक्का करने पर साढ़े आठ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और इस सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जिसे इस वर्ष जनता को समर्पित कर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त कौलावालाभूड सड़क पर मझाड़ा पुल के निर्माण पर साढ़े सात करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और इस पुल का भी इसी वर्ष लोकार्पण कर दिया जाएगा । यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मंगलवार को जंगलाभूड़ में भैयादूज के अवसर पर आयोजित एकदिवसीय मेले के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। मेले के शुभ अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया । डा. बिंदल ने लोगों को भैयादूज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के अटूट बधंन का प्रतीक है जिसे लोग हर वर्ष बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले व त्योहारों को पारंपरिक ढंग से मनाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो सके। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में दो करोड़ की लागत से भूड्डियों पुल, चार करोड़ की लागत से अंधेरी पुल, मारकंडा नदी पर नौ करोड़ की लागत से निर्मित विक्रमबाग-खदरी पुल तथा दो करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत रामाधौण में दोघाट खाले पर निर्मित पुलों का लोकार्पण कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बर्मापापडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पशु औषधालय जबकि कौंलावालाभूड में आईटीआई खोलना भाजपा सरकार की देन है। इससे पहले उपप्रधान ग्राम पंचायत बर्मापापड़ी प्यारे मोहन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बर्मापापड़ी पंचायत के लिए अनेक योजनाएं स्वीकृत करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, जिला भाजपा सचिव प्रताप ठाकुर व सदाराम शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App