क्रीम और शैंपू के सैंपल भरे

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

स्वास्थ्य विभाग की टीम की चंबा बाजार में दबिश, दुकानों में कास्मेटिक्स उत्पादों की गुणवत्ता जांच

चंबा – स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरूवार को शहर के मुख्य बाजार का औचक्क निरीक्षण कर विभिन्न दुकानों में दबिश देकर कास्मेटिक्स उत्पादों की गुणवत्ता की परख की। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने दो कास्मेटिक्स वस्तुओं क्रीम व शैंपू के सैंपल भी एकत्रित किए। इन सैंपलों को जांच हेतु कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला में सैंपलों के गुणवत्ताहीन पाए जाने की सूरत में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस विभागीय कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मच गया। उल्लेखनीय है कि फेस्टिवल सीजन के मददेनजर हर वर्ष अधिक मुनाफा कमाने हेतु दुकानदारों द्धारा गुणवरुााहीन कास्मेटिक्स उत्पाद बेचने की शिकायतें विभाग के पास पहुंचती हैं। जिनका लोगों के स्वास्थ्य व चमड़ी पर बुरा असर पड़ता है। इसकी रोकथाम हेतु गुरुवार को दवा निरीक्षक चंबा राकेश की अगुवाई में विभागीय टीम ने मुख्य बाजार चंबा में दबिश दी। इस दौरान टीम द्धारा दर्जनों दुकानों में सजे कास्मेटिक्स उत्पादों की जांच की गई। गुणवता पर संदेह होने पर दो कास्मेटिक्स उत्पादों क्रीम व शैंपू के सैंपल भी एकत्रित किए। उधर, गत रोज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चुराह उपमंडल में दवा की दर्जनों दुकानों सहित तीसा अस्पताल में संचालित दवाओं की दुकान का भी औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय टीम ने दो एंटीबायोटिक दवाओं के सैंपल एकत्रित किए। जिन्हें जांच हेतु कंडाघाट स्थित द्गयोगशाला में भेजा गया है। टीम ने तीसा अस्पताल में व्यवस्थाओं की जांच के साथ दवाओं से संबंधित रिकार्ड भी खंगाला गया। कुछ अनियमितताएं मिलने पर विभाग ने तुरंत उन्हें दूर करने के आदेश भी जारी किए। विभाग की ओर से दवा विेताओं और अस्पताल द्गबंधन को खामियां दूर करने के बकायदा नोटिस भी जारी किए गए। तय सीमा के भीतर नोटिस का संतोषजनक उरुार न मिलने पर विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उधर, दवा निरीक्षक चंबा राकेश ने बताया कि गुरूवार को मुख्य बाजार से कास्मेटिक्स विक्रेताओं की दुकानों से क्रीम व शैंपू के सैंपल भरे हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि बुधवार को चुराह क्षेत्र में दो एंटीबायोटिक दवाओं के सैंपल भी लिए गए हैं। सभी सैंपल जांच के लिए कंडाघाट प्रयोगशाला भेजे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App