खाद्य सुरक्षा विभाग को मिला इंस्पेक्टर

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

एक साल से खाली चल रहे पद पर हुई अफसर की तैनाती, मिलावटी मिठाइयों पर लगेगा अंकुश

सोलन –जिला में खाद्य सुरक्षा विभाग के एक साल से खाली चल रहे इंस्पेक्टर के पद पर अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को हुए इस नोटिफिकेशन के बाद इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कर आए अधिकारी अपना पदभार संभालेंगे। इससे जिलाभर में मिलावटी मिठाइयों और मनमाने दामों से मिठाईयां बेच रहे कारोबारियों पर अंकुश लगेगा। बता दंे कि जिला सोलन में पिछले एक वर्ष से खाद्य सुरक्षा विभाग में इंस्पेक्टर का पद खाली चला हुआ था, जबकि इससे पहल इस पद पर अतिरिक्त अधिकारी को कार्यभार सौंपा हुआ था। इस कारण विभाग को सैंपल भरने से लेकर अन्य कार्यों में दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। मिठाई निर्माता कंपनियां और विक्रेताओं का बड़ा बाजार होने के बाद भी सोलन में कोई इंस्पेक्टर तैनात नहीं था। यही कारण था कि जिला सोलन में हलवाई नकली व मिलावटी मिठाइयों को बेचने से भी गुरेज नहीं करते हैं, जिसका सीधा असर ग्राहकों की सेहत पर पड़ता था, लेकिन अब इंस्पेक्टर की तैनाती के बाद इन सब पर रोक लगेगी। गौरतलब हो कि इंस्पेक्टर के न होने से अभी तक बाजार से मिठाइयों के सैंपल तक नहीं भरे गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि त्योहार सीजन चरम पर है। त्योहार के सीजन में मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है। इसको देखते हुए बाहरी राज्यों से रंग-बिरंगी मिलावटी मिठाइयों की दुकानें सज जाती हंै, लेकिन इंस्पेक्टर की कमी के चलते अभी तक कोई कार्रवाई शुरू ही नहीं की है।  पिछले वर्ष की बात की जाए तो शहर से भरे मिठाइयों के संैपल की रिपोर्ट दिवाली के बाद सामने आई थी, जिससे यह पता नहीं लग पता कि लोगों द्वारा त्योहार के दिनों गुणवत्ता वाली मिठाइयां खाई गई या नहीं। साथ ही इन दिनों बाहरी राज्यों के लोग भी मिठाइयां बेचने के लिए आते हंै। बाहर से आने वाले विक्रेता खुले में मिठाई लगाकर बेचने लगते हैं। इनके पास ऐसी मिठाइयां होती हैं जो कई रंगों की होती है, जो सीधा स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App