खिलाडि़यों की हाजिरी पर होगी बात

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

हमीरपुर- मेडल जीतकर देश, प्रदेश एवं संस्थान का नाम रोशन करने वाले खिलाडि़यों की स्कूलों-कालेजों में 75 प्रतिशत हाजिरी वाले नियम में राहत प्रदान करने का मुद्दा प्रदेश सरकार एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखेंगे, यह कहना है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का। धूमल गुरुवार को हमीरपुर के गौतम ग्रुप ऑफ कालेजिज में पांच दिनों से चल रही इंटर कालेज कबड्डी चैंपियनशिप के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत आयोजकों द्वारा किया गया। इस मौके पर आयोजकों सहित खेल से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों ने भी बड़े जोर-शोर से शिक्षण संस्थानों में खिलाड़ी छात्रों की उपस्थिति पूरी न होने का मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री से उठाया। पूर्व सीएम ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि खिलाडि़यों से जुड़ी समस्या का हल करवाने का वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर गौतम गर्ल्स कालेज के प्रबंधक जगदीश गौतम, मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, मंडल महामंत्री हरीश शर्मा, राजेश गौतम, भाजयुमो जिला महामंत्री अजय रिंटू, जिला सचिव जग सिंह ठाकुर, अभिषेक, मनु, रजनीश गौतम, अरुनीश गौतम, नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, गज्जन राम शर्मा, गोपाल देष्टा जिला खेल अधिकारी इत्यादि सहित प्रतियोगिता में भाग लेने आए  खिलाड़ी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App