खुशखबरी… अब टैक्स पेयर की टेंशन खत्म

By: Oct 8th, 2019 12:28 am

बिलासपुर में जेपी नड्डा के स्वागत समारोह में बोले अनुराग ठाकुर

बिलासपुर –दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम छोड़कर बिलासपुर पहुंचे कंेद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का श्रीराम परिवार का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नड्डा सबको साथ लेकर चलने वाले सरल स्वभाव के नेता है, वह भाजपा के विभिन्न दायित्वों एवं केंद्रीय सरकार के महत्त्वपूर्ण दायित्वों को पूर्ण रूप से निभाते हुए आज उन्हें भाजपा जो कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है उसके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने हिमाचल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की सबसे मजबूत सरकार चल रही है पूरे विश्व मंे भारतवर्ष को सम्मान से देखा जाता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार लगातार बड़ा बहुमत प्राप्त किया है। मोदी जी ना आंख झुकाकर बात करते है न आंख उठाके बल्कि आंख में आंख डालके बात करते हंै यह हरे देश की ताकत है। अमेरिका में हाउडी मोदी में अमेरिका के राष्ट्रपति और सांसद सभी ने भारत की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज, सरकार और संगठन को एकता की माला में पिरोने के लिय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नड्डा के पास भाजपा सरकार व संगठन का अनुभव है और आने वाले समय में यह संगठन को आगे बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नड्डा ने अपनी काबिलियत व हुनर का परिचय दिया है। हालांकि एक छोटे से राज्य के लिए बड़ी जिम्मेदारी की कल्पना नहीं की थी लेकिन नड्डा ने अपनी कड़ी मेहनत के बूत्ते जो कर दिखाया उन्हें सफल एवं कुशल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कभी दो सीट जीतने वाली पार्टी आज तीन सौ पार के नारे को साकार करते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को शाम के वक्त केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई योजना लांच की है जिसके तहत टैक्स पेयर को कोई भी दिक्कत पेश नहीं आएगी। नेशनल ई-असेसमंेट सेंटर लांच किया गया है, जिसमंे देश के किसी भी कोने में बैठे अफसर टैक्स से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल कर सकेंगे। इससे टैक्स अदायगी में होने वाली गड़बडि़यों पर ब्रेक लगेगी और पूर्ण पारदर्शिता के साथ काम होगा। उन्होंने बताया कि हालांकि वह इस कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण के साथ जाने वाले थे, लेकिन जैसे ही राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नड्डा जी का कार्यक्रम तय हुआ तो बिलासपुर का कार्यक्रम बनाया। आज बड़ी खुशी की बात है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

कुटबागड़ से उठाऊ पेयजल योजना को 49 करोड़ 60 लाख रुपए मंजूर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि झंडूता हलके के लिए कुटबागड़ से उठाऊ पेयजल योजना के लिए 49 करोड़ 60 लाख रुपए के बजट को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस योजना पर काम शुरू होगा। इसके अलावा कोलडैम पेयजल योजना का जल्द ही उद्घाटन करवाया जाएगा। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App