खेलों में चमके डीएवी के खिलाड़ी

By: Oct 24th, 2019 12:30 am

राज्य स्तरीय नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर मनवाया प्रतिभा का लोहा

सुंदरनगर –डीएवी सुंदरनगर के विद्यार्थियों ने डीएवी राज्य स्तरीय नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स के अंतर्गत होने वाली विभिन्न खेलों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने हर खेल में अव्वल रह कर अपना लोहा मनवाया। एथलेटिक्स गतिविधियों में अजय लाकरा, अजय ठाकुर व विदुर ने 800 मीटर, 1500 मीटर व डिस्कस थ्रो एवं शॉटपुट में क्रमशः रजत पदक हासिल किया। सुरभि सिहल ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक तथा लड़कों की रिले रेस में रजत पदक हासिल किया। योग में डीएवी सुंदरनगर की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कराटे में मानसी ने रजत पदक और इशिता ने कांस्य पदक प्राप्त किया। शतरंज में डीएवी सुंदरनगर ने प्रथम स्थान के साथ-साथ प्रियांशु को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा। वहीं फुटबॉल में भी डीएवी सुंदरनगर ने प्रथम स्थान हासिल किया और तनिष्क कंवर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। जीते हुए खिलाडि़यों को आने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल के शारीरिक विभाग के अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों को आने वाले राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App