खोखे हटाने गए थे, खाली हाथ लौटे

By: Oct 11th, 2019 12:22 am

परवाणू में हिमुडा की टीम को बैरंग लौटना पड़ा; गेब्रियल रोड व सेक्टर एक में होना था एक्शन, दस दिन पहले दिए थे नोटिस

परवाणू –परवाणू में गेब्रियल रोड और सेक्टर-एक के खोखा धारकों को हिमुडा द्वारा दिए नोटिस की समय सीमा खत्म होने के बाद मौके पर खोखे उठाने पहंचे हिमुडा के अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर एसडीओ, एसपी कपिलेश व अधिकारियों की टीम को एक बार फिर वापस बैरंग लौटने के लिए मजबूर कर दिया। ज्ञात हो कि हिमुडा पहले भी हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर खोखे हटाने की कार्रवाई पर पहले भी बैरंग लौटना पड़ा था। विगत 10 दिन पूर्व हिमुडा ने गेब्रियल रोड व सेक्टर-एक के खोखाधारकों को मौके से अपने खोखे उठाने के नोटिस दे रखे थे। गुरुवार सुबह नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद खोखा धारकों को उठाने की कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स के परवाणू पहुंचने से खोखाधारकों में हड़कंप मचा हुआ था। उधर नप परवाणू ने हिमुडा के खोखे उठाने की कार्रवाई से अपनी दूरी बनाए रखी। गुरुवार सुबह 11 बजे हिमुडा के अधिकारियों ने कार्रवाई से पहले ही परवाणू पुलिस थाना से फोर्स, राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी को मौके की कार्रवाई के लिए बुलवा लिया था। हिमुडा के अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर को खोखाधारकों ने हिमुडा की कार्रवाई को एक तरफा बताया और कहा कि वे कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं लेकिन इससे पहले प्रदेश हाई कोर्ट के आदेशों में उन्हें हटाने से पहले उनके सेटलमेंट की भी शर्त रखी थी। जिसे हिमुडा पूरा किए बिना उन्हें यहां से न हटाए। हिमुडा अधिशाषी अभियंता ने इसके पश्चात अपने कार्यालय में खोखाधारकों के प्रतिनिधियों को बुलवाकर वेंडिंग एक्ट में नप द्वारा जगह उपलब्ध करवा देने तक उन्हें यहीं बने रहने दें बारे कार्यालय में बयान कलमबद्ध कर अपनी कार्रवाई स्थगित कर दी। इससे पूर्व खोखाधारक नप के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा से उनके कार्यालय में मिल अपनी समस्या को उनके सम्मुख रखा जिस पर नप के कार्यकारी अधिकारी परवाणू सुधीर शर्मा ने हिमुडा की कारवाई को अवैध बताया और हिमुडा को कार्रवाई से पहले स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट को दोबारा से पढ़ लेने की सलाह दे डाली जिसके बारे में हाई कोर्ट के आदेशों में स्पष्ट आदेश दे रखे है। इस मौके पर खोखाधारकों के साथ वार्ड चार पार्षद संजय यादव, हरविलास, राकेश दिशु, राजेंद्र ठाकुर, लाजवंती, शारदा, शंभू, बनाफल यादव, सुरेश कुमार, राजिंद्र ठाकुर व अन्य खोखाधारक भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App