खो-खो में डीएवी पांवटा स्टेट चैंपियन

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

घुमारवीं में हुई डीएवी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतिस्पर्धा में दर्ज की जीत

पांवटा साहिब –डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब खो-खो में स्टेट चैंपियन बना है। घुमारवीं में हुई डीएवी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतिस्पर्धा में जीत दर्ज कर स्कूल का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर दिया है। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल पहुंचने पर समस्त टीम एवं शारीरिक शिक्षा के अध्यापक गुरबचन सिंह तथा दिनेश ठाकुर का प्राचार्य डा. वीके लवानिया तथा समस्त स्टाफ ने भव्य स्वागत किया। गुरबचन सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता घुमारवीं स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 18 से 20 अक्तूबर तक आयोजित हुई, जिसमें संपूर्ण प्रदेश की 17 चुनिंदा टीमों ने भाग लिया। एक के बाद एक मैच जीतकर डीएवी पांवटा ने सेमीफाइनल में डीएवी सोलन को पराजित किया। फाइनल मुकाबला डीएवी पांवटा तथा नगरोटा सूरियां के बीच हुआ, जिसमें कांटे की टक्कर वाले संघर्षपूर्ण मैच में डीएवी पांवटा ने जीत दर्ज की। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में डीएवी पांवटा का खो-खो में पिछले वर्षों में कोई सानी नहीं है। इतना ही नहीं स्कूल के छह खिलाडि़यों ने पिछले वर्ष के लिए स्कूल गेम्स फेडरेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए भी खेला था। अब डीएवी पांवटा के खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो हैदराबाद में दिसंबर के माह में आयोजित होगी। इस विजयी टीम में कार्तिक कैप्टन, बंटी, लक्ष्य, अंशुमन, प्रफुल, प्रणव, सौरभ, आदित्य, प्रशांत, हिमांशु, अजय एवं दिव्यांश शामिल रहे। स्कूल की इस ऐतिहासिक एवं शानदार उपलब्धि पर गदगद होकर डा. वीके लवानिया ने समस्त टीम, कोच एवं शिक्षक गुरबचन सिंह एवं दिनेश ठाकुर तथा समस्त अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App