गिरि नदी पर अस्थायी पुल का करें निर्माण

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

नाहन –अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने अधिकारियों के साथ मेला स्थल का दौरा कर जायजा लिया है। वहीं रेणुकाजी मेले के दौरान विशेष रूप से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए गिरि नदी पर अस्थायी पुल के निर्माण के लिए समयबद्ध होकर अस्थायी पुल का निर्माण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दे दिए हैं। इसके साथ ही भगवान परशुराम की शोभा यात्रा स्थल ददाहू स्कूल मैदान में पालकियांे के अल्प ठहराव के अलावा गिरि नदी तट पर भी जाकर उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड डा. आरके परूथी ने जायजा लिया। वहीं एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस मर्तबा तीसरी आंख का पहरा बढ़ाया जाएगा। वहीं सीसीटीवी कैमरे के लिए भी ओर अधिक उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर दिया गया है। एसपी सिरमौर ने बताया कि गत वर्ष 27 सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया गया था, जबकि इस मर्तबा लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे को इंस्टॉल कर सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। गौर हो कि अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला 2019 का आयोजन इस मर्तबा सात नवंबर से 12 नवंबर तक किया जा रहा है।  उधर, लोक निर्माण विभाग भी धारटीधार के आठ किलोमीटर सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए कमर कसने लगा है। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल वीके अग्रवाल ने बताया कि हेलिपैड मार्ग सड़क को ददाहू तक मेला के लिए दुरुस्त कर दिया जाएगा। हालांकि इतनी जल्दी ओर इस मौसम में पांवटा-मंधाराघाट-ददाहू मार्ग की आठ किलोमीटर की टायरिंग तो नहीं हो पाएगी, मगर सड़क के गड्ढों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। उधर, उपायुक्त सिरमौर ने स्नानघाट, मेला स्थल, बोर्ड कार्यालय में जारी कार्यों का भी जायजा लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App