गुरुकुल स्कूल में सालाना जलसे की धूम

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

सोलन – गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा पांचवीं से कक्षा बाहरवीं तक का वार्षिक समारोह दो चरणों में मनाया गया। इस दौरान प्रातः कालीन सत्र में कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के छात्रों का विषय स्पेक्ट्रम था। कार्यक्रम में बाहरा विवि के कुलपति डा. पीयूष गर्ग तथा  डिप्टी मैनेजर रश्मि वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुनील गर्ग, दिनेश गर्ग, शशि गर्ग, समीर गर्ग, अदिति गर्ग, पीयूष गर्ग, निशा गर्ग, चारु बंसल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दी प्र्रज्जवलन तथा गणेश वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गायन, रैंपवॉक, लघुनाटिका प्रस्तुत की गई। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के दुसरे चरण में नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. परविंद्र कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि डिप्टी डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर विशेष अतिथि के रूप में शरकत की। दूसरे चरण में शास्त्रीय संगीत, सूर्य नमस्कार, नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम कें अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर ने मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App