गैस कनेक्शन न देने पर बिफरे ग्रामीण

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर में पूर्व विधायक सोहन लाल ने लिया कडा संज्ञान; बोले, 25 पात्र परिवार हो रहे राजनीति का शिकार

सुंदरनगर –पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि बुधवार को सुंदरनगर के बटवाड़ा से 25 पात्र परिवार गैस का कनेक्शन लेने के लिए सुंदरनगर आए थे । मगर उन्हें गैस का कनेक्शन देने के बजाए गैस ऐजेंसी वाले ने यह कहकर वापिस भेज दिया कि अब ये गैस का कनेक्शन आगामी जनमंच पर मिलेंगे। जिसे लेकर ग्रामीण गुस्सा गए। इसी बात का संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक ने पूछा है कि क्या हर चीज जनमंच में परोसकर सरकार के मंत्री और विधायक वाहवाही लूट रहे है। उन्होंने अगर आने वाले जनमंच की तिथि अगले छह महीने तक बढ़ा दी जाती है तो क्या पात्र व्यक्ति छह महीने तक इंतजार करेगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को जो ग्रामिणों के साथ हुआ है। उससे एक बात तो साबित हो गई कि सरकार को जनता की सुविधा की नहीं अपनी बाहवाही की पड़ी है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि सरकार और गैस ऐजेंसी दीवाली से पहले पात्र व्यक्तियों के घरों तक ये पहला गैस का कनेक्शन पहुंचाती। उन्होंने कहा कि जनतमंच जनता की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण करने के लिए बनाया गया है न कि सरकारी योंजनाओं को बांटकर श्रेय लिया जाए । उन्होंने कहा कि बुधवार को जो पात्र ग्रामिण गृहणि सुविधा योजना के तहत अपने  गैस का कनेक्शन  लेने आए  थे । उन्हें जिन लोगों ने बेरंग लौटाया है उन पर कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है। इसी तरह से सरकारी योजनाओं का दुरउपयोग जनमंचोंं के लिए किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर इसी तरह से जनता पात्रता के बाबजूद समय पर योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया तो  कांग्रेस इसका विरोध हर मोर्चेपर करेगी ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App