गोलमाल पर सभी सीएमओ से जवाब तलब

By: Oct 1st, 2019 12:25 am

शिमला  – सिरमौर के अस्पतालों में सामान खरीद गोलमाल पर रिकार्ड तलब किया गया है, जिसमें विशेष सचिव स्वास्थ्य ने इसे लेकर जिला सीएमओ को नोटिस जारी किया गया है। इसमें संबंधित मामले को लेकर लिखित में मामले पर जवाब देने के लिए कहा है। गौर हो कि वर्ष 2018 में सिरमौर के अस्पतालों के  सामान खरीद को लेकर सरकार को शिकायत मिली थी, जिस पर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि बिन टेंडर खरीदे गए लाखों के सामान को सरकार ने कटघरे में खड़ा किया है। गौर हो कि शिकायत यह की गई है कि अस्पतालों के फर्नीचर और मशीन खरीद में बिन टेंडर सामान खरीदना गया है। हालांकि अभी जांच के दौरान खरीदारी में शामिल रहे अधिकारियों से भी पूछताछ तय की जा रही है, लेकिन खरीदारी में पारदर्शिता न बरतने को लेकर फिर से एक नया मामला प्रकाश में आया है। सामने आया है कि किसी एक कंपनी से ही अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वालेसामानों को खरीदा गया है, जिसमें टेंडर की प्रक्रिया ही नहीं अपनाई गई है, बल्कि प्रदेश सरकार ये निर्देश जारी कर चुकी है कि अस्पतालों में सामान खरीद पर टेंडर का इस्तेमाल किया जाए, जिससे पूरी पारदर्शिता बनी रहती है। उल्ल्ेखनीय है कि सामान खरीदारी में पारदर्शिता नहीं बरतने को लेकर प्रदेश आयुर्वेद विभाग भी काफी चर्चा में रहा है। उधर, निपुण जिंदल, विशेष सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि सिरमौर के अस्पतालों में सामान खरीद पर संबंधित जिला सीएमओ से जवाब-तलब किया गया है। वर्ष 2018 के तहत हुई खरीदारी की जांच की जा रही है।

विशेष सचिव स्वास्थ्य को जांच का जिम्मा

सिरमौर के कितने अस्पतालों में ऐसी खरीदारी की गई है, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन सरकार ने अन्य जिला सीएमओ को भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे खरीदारी में पारदर्शिता बरतें। गौर हो कि इसमें अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली सबसे ज्यादा मशीनें बताई जा रही है, जोे टेंडर के माध्यम से नहीं खरीदी गई हैं, जो लाखों की हैं। अब अस्पतालों में सामान खरीदारी  टेंडर के माध्यम से क्यों नहीं की गई, इसके  लिए जरूरी तथ्य इकट्ठे किए जाने वाले हैं, जिसकी जांच की कमान विशेष सचिव स्वास्थ्य को दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App