घाटी में अब भी धारा-144

By: Oct 7th, 2019 12:02 am

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से अभी तक नहीं सुधरे हालात

श्रीनगर -जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए की समाप्ति  के बाद से अब तक घाटी में हालात सामान्य नहीं है और कारोबारी एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित हैं। एक सकारात्मक संकेत यह है कि पांच अगस्त के बाद कोठीबाग पुलिस थाने के पास रविवार को आयोजित होने वाले  मशहूर बाजार में सैकड़ों लोगों ने अपने स्टाल लगाए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर घाटी के किसी भी हिस्से से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और घाटी में रविवार को कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध नहीं हैं। चार से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने से रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनाई रखी जा सके। कश्मीर घाटी में पांच अगस्त से ही ट्रेन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं स्थगित हैं। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माने वाले इलाके में स्थित जामिया मस्जिद  के सभी दरवाजे बंद हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां अर्धसैनिक बल तैनात हैं और शुक्रवार को भी इस मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं की जा सकी थी। कश्मीर घाटी में लगातार 63वें दिन भारत संचार निगम सेवाएं स्थगित  हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App