चंबा सीमेंट प्लांट फिर अनाथ

By: Oct 31st, 2019 12:03 am

किसी कंपनी से नहीं बन रही बात, सरकार को रिपोर्ट देगा विभाग

शिमला –चंबा में सीमेंट प्लांट अब सरकार के लिए दूर की कौड़ी लगने लगा है क्योंकि कई प्रयासों के बावजूद कोई कंपनी यहां पर सीमेंट प्लांट लेने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी इस मामले को लेकर सीमेंट कंपनियों के साथ बात हुई थी, लेकिन फिर से बात नहीं बन पाई। सीमेंट प्लांट के मामले को लेकर विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है, जिस पर वह वस्तुस्थिति बताएगा। विधानसभा में भी इसे लेकर सरकार ने जानकारी दी थी, लेकिन कहा गया था कि प्रयास जारी रहेंगे। अब यह प्रयास भी खत्म होते दिख रहे हैं, क्योंकि सीमेंट कंपनियों ने साफ इनकार कर दिया है। दो दफा ऑक्शन के बाद भी कोई कंपनी आगे नहीं आई है। विभागीय सचिव इस पर विभाग से रिपोर्ट लेकर उद्योग मंत्री से चर्चा करेंगे। सीमेंट कंपनियों को यहां पर सड़़क निर्माण करने के अलावा कुछ दूसरी रियायतें देने की बात भी सरकार ने कही है, लेकिन फिर भी कोई हाथ नहीं आजमा रहा। केंद्र सरकार ने सीमेंट प्लांट देने को लेकर एक्ट में कुछ प्रावधान रखे हैं, जिसके बाद केवल ऑॅक्शन के बाद ही प्लांट दिया जा सकता है। यदि यह शर्त नहीं होती, तो शायद किसी न किसी कंपनी के साथ करार हो जाता। अन्य किसी स्थान पर कंपनियां सीमेंट प्लांट लगाने को रूझान दिखा रही हैं, जिसमें पिछले दिनों चंडीगढ़ में एक एमओयू हो भी चुका है। कुछ दूसरे प्लांट भी यहां प्रगति पर है, लेकिन केवल चंबा के लिए पेंच फंसा है।

मीट के बाद चर्चा

स्टेट जियोलोजिस्ट पुनीत गुलेरिया का कहना है कि दो दफा नीलामी का विकल्प दिया जा चुका है, वहीं कंपनियों से लंबी बातचीत भी हुई है। अभी कोई प्लांट लेने को तैयार नहीं, जिस पर अब विस्तृत जानकारी विभागीय सचिव को दी जाएगी और उद्योग मंत्री के साथ इस पर चर्चा होगी। अब इन्वेस्टर मीट के बाद चंबा सीमेंट प्लांट के मसले पर चर्चा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App