चंबा से जुड़ा पांगी का संपर्क

By: Oct 14th, 2019 12:22 am

चंबा-किलाड़-अलवास मार्ग पर दौड़ीं छोटी गाडिय़ां, लोगों ने ली चैन की सांस

चंबा – बर्फबारी के कारण बंद करीब साढ़े तेरह हजार फुट की उंचाई पर स्थित चंबा-किलाड़- अलवास मार्ग को दोबारा से छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। मार्ग से बर्फ  हटने के साथ ही वाहनों ने सरपट दौडऩा आरंभ कर दिया है। इस मार्ग के खुलने के साथ ही जनजातीय उपमंडल पांगी का सीधा संपर्क दोबारा से जिला मुख्यालय से जुड़ गया है। साच पास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू होने से पांगीवासियों ने बड़ी राहत महसूस की है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई डेढ़ से दो फुट ताजा बर्फबारी के चलते साच पास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई थी। साच पास मार्ग बंद होने से पांगी के लोग जम्मू या लाहौल के करीब साढ़े सात किलोमीटर लंबा फासला तय करके जिला मुख्यालय चंबा पहुंचने को मजबूर हो गए थे। मगर मौसम के साफ होते ही लोक निर्माण विभाग किलाड़ व तीसा मंडल ने संयुक्त रूप से मार्ग से बर्फ  हटाकर यातायात बहाली को काम छेड़ दिया था। लोक निर्माण विभाग की लेबर ने जेसीबी मशीन के सहयोग से विकट परिस्थितियों के बावजूद बर्फ  हटाकर साच पास मार्ग को दोबारा से शनिवार शाम को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि पांगी से चंबा पहुंचने का साच पास मार्ग सबसे सुगम व छोटा मार्ग है। इस मार्ग के बंद होने की सूरत में पांगी के लोगों को साढ़े सात किलोमीटर के सफर करके चंबा पहुंचना पडता है। ऐसे में साच पास के छोटे वाहनों के लिए खुलना पांगीवासियों के लिए एक बडी राहत है। उधर, लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के एक्सईएन हर्ष पुरी ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद साच पास मार्ग को दोबारा से छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बनाने को लेकर काम जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App