चलती बस के टायर में भड़की आग

By: Oct 8th, 2019 12:20 am

चंबा-संघणी रूट पर सवारियों में हड़कंप, राहगीर की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

सलूणी -चंबा- सलूणी- संघणी सड़क मार्ग पर सोमवार ुसुबह एचआरटीसी की बस के अगले टायर में अचानक आग आग लग गई। इससे सवारियों में हड़कंप मच गया। घटना के वक्त बस में करीब तीस यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि इससे पहले कि टायर में भड़की चिंगारी शोला बन पाती, राह से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर बस के टायर के नीचे से उठ रहे धुएं पर पड़ गई। राहगीर के हल्ला मचाने पर बस में सवार लोग बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे चंबा से संघणी रूट पर जा रही बस के टायर को अचानक आग लग गई। ज्वांस बाजार से बस के गुजरते वक्त सरदार मोहम्मद नामक व्यक्ति ने टायर से धंुआ उठता देख तुरंत उसे रुकवाया। बाद में बस चालक व परिचालक ने स्थिति का जायजा लेने के साथ टायर पर पानी फेंककर आग बुझाई। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों की मानें तो  अगर समय रहते टायर की आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह डीजल की टंकी तक पहंुचकर बडे़ हादसे का कारण बन सकती थी। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि एचआरटीसी इन रूटों पर खटारा बसें ही भेजती है, जिससे आए दिन मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता  है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App