चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले दो अमरीकी और एक ब्रिटिश

By: Oct 23rd, 2019 12:05 am

इस साल का पहला नोबेल पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में देने का ऐलान किया गया। अमरीका के विलियम जी केलिन जूनियर और ब्रिटेन के सर पीटर जे रेटक्लिफ और अमरीका के ग्रेग एल सेमेंजा को संयुक्त रूप से यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है। इन तीनों ही विजेताओं को शरीर की कोशिकाओं में जीवन और ऑक्सीजन को ग्रहण करने की क्षमता में की गई महत्त्वपूर्ण खोज के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। ज्यूरी ने कहा कि तीनों विजेताओं ने हमारी इस समझ के लिए आधार तैयार किया है कि किस तरह ऑक्सीजन के स्तर कोशिकीय चयापचय और शारीरिक कार्यप्रणाली को प्रभावित करते हैं। इस खोज ने एनीमिया, कैंसर और अन्य कई रोगों से लड़ने के लिए नई रणनीतियों का मार्ग प्रशस्त किया है। मेडिकल क्षेत्र के नोबेल के बाद अब 14 अक्तूबर तक छह अन्य क्षेत्रों जैसे भौतिकी, रसायन, साहित्य, शांति आदि के विजेताओं का ऐलान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App