चिल्ड्रन असिस्टेंट स्कीम ने तोड़े सारे रिकार्ड

By: Oct 30th, 2019 12:02 am

हमीरपुर – केंद्रीय सैनिक बोर्ड की सबसे महत्त्वाकांक्षी स्कीम चिल्ड्रन असिस्टेंट ने हिमाचल में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पहली बार प्रदेश से 2400 पूर्व सैनिकों के बच्चों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। इनके आवदेन राज्य सैनिक बोर्ड ने स्वीकार कर फाइनल अप्रूवल के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किए हैं। दसवीं व बारहवीं के छात्रों की स्कालरशिप के आवेदन को अब सिर्फ एक दिन का समय शेष बचा है। 31 अक्तूबर को आवेदन की तिथि समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अब तक लाभ से वंचित दसवीं व बारहवीं में पढ़ रहे पूर्व सैनिकों के बच्चे योजना के लाभ को जल्द आवेदन करें। केंद्रीय सैनिक बोर्ड की तरफ से दो बच्चों तक एक हजार रुपए प्रति बच्चा स्कालरशिप प्रदान की जाती है। बता दें कि हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चों को केंद्र सरकार ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड की चिल्ड्रन असिस्टेंट योजना में शामिल किया है। इनके बच्चों को पहली कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक हर माह एक हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है। वर्ष 2018 में आवेदन की संख्या 2180 थी। कुछ वर्षों पहले सिर्फ 35 से 40 ही आवेदन इस योजना के लिए आते थे। सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रयासों से इनकी संख्या बढ़ने लगी। इस वर्ष आवेदनों की संख्या का रिकार्ड टूट गया है। अब तक योजना के लाभ को 2400 आवेदन पहुंच चुकी है। दसवीं व 12वीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2019 है। वहीं ग्रेजुएशन वाले बच्चों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2019 है। ऐसे में आवेदन की संख्या और भी बढ़ सकती है। पूर्व सैनिकों व उनके बच्चों में आई जागरूकता से पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड भी काफी खुश है। बोर्ड की मानें, तो इस बार तीन हजार आवेदनों का टारगेट रखा गया है। ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिकों व उनके बच्चों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही बोर्ड का उद्देश्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App