चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छाया हैप्स

By: Oct 19th, 2019 12:30 am

80 छात्राें ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, डिस्ट्रिक्ट में बनाई जगह

हमीरपुर-हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के 80 छात्राें ने खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भाग लेकर दमदार प्रस्तुति दी। जूनियर स्तर पर दिव्यांश एवं अच्चुत ने क्विज में  पहला स्थान हासिल किया एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। सीनियर सेकंेडरी मंे आर्यन चड्डा व अनमोल शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर मैथ्स ओलंपियाड में शिवांश ने प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तर के लिए अपना स्थान पक्का किया। सीनियर मैथ्स ओलंपियाड मंे अंतरिक्ष कतना ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी मैथ्स ओलंपियाड मंे साकेत विष्ट पहले स्थान पर रहे एवं जिला स्तर के लिए चयनित हुए। सर्वे रिपोर्ट में अन्वेषिका शर्मा और अक्षिता ठाकुर की सर्वे रिपोर्ट जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। सीनियर वर्ग में रिद्धी व अदम्य ठाकुर, देवनंदिनी एवं श्रेया शर्मा की रिपोर्ट जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए चुनी गई। ‘मॉडल’ में 11वीं की अंजलि का प्रदूषण नियंत्रण पर बना मॉडल जिला स्तर के लिए चुना गया। एक्टिविटी कॉर्नर मंे सीनियर वर्ग मंे दसवीं के विशेष शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया और जिला स्तर प्रतियोगिता मंे अपनी जगह सुनिश्चित की। विद्यालय अध्यापकांे विकास शर्मा, हरीश शर्मा, कुमारी शालिनी सहोत्रा, शीतल शर्मा, मनोज ठाकुर, मनीषा मरवाहा, शैला डरवाल, एकता, ज्योति, गरिमा वशिष्ठ, मंजुला शर्मा, सोनिका शर्मा, मोनिका शर्मा, पूनम, कुमारी आरती व अदिति  का छात्राें को विशेष सहयोग रहा। सोमवार को विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने सभी विजेताआंे एवं प्रतिभागियांे को सम्मानित किया। सभी संबंधित अध्यापकांे को बधाई दी एवं आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App