चुनावों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

By: Oct 19th, 2019 12:02 am

अंबाला में हरियाणा पुलिस ने त्रिपुरा पुलिस और आईआरबी के सैनिकों के साथ किया फ्लैग मार्च

पंचकूला – विधानसभा चुनाव-2019 जिला अम्बाला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू पुलिस अधीक्षक अंबाला अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना अंबाला शहर, सदर अंबाला, नग्गल पड़ाव, महेशनगर, साहा, मुलाना व बराड़ा के क्षेत्रों में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय अंबाला सुलतान सिहं, सभी प्रबंधक थाना, जिला पुलिस अंबाला, त्रिपुरा पुलिस और आईआरबी के अधिकारियों/ कर्मचारियों ने जिला स्तरीय फ्लैग मार्च किया। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सेवा, सुरक्षा व सहयोग से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना पुलिस का मुख्य कर्तव्य है, इसमें नागरिक सहयोग करें।

अफवाहें फैलाने वालों पर रहेगी नजर

फ्लैग मार्च के दौरान उपरोक्त थानाधिकार क्षेत्रों में आने वाले संवेदनशील/अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा किया गया ताकि जिला में शांति एवम कानून व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान आम नागरिकों को जागरुक किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वालों, आपसी मेलजोल/भाईचारा बिगाड़ने वालों व दुष्प्रचार करने वाले शरारती/असमाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

सीमावर्ती राज्य की पुलिस कर रही सहयोग

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने यह भी बतलाया कि विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान जिला अम्बाला की अन्य राज्यों/जिलों से लगती सीमाओं के क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 सितंबर 2019 को सीमावर्ती पंजाब क्षेत्र में अंतरराज्यीय अपराध एवं समन्वय गोष्ठी भी बुलाई गई थी, जिसमें सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया और विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान शांति एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने व निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतू नाकाबंदी एवं उचित सुरक्षा प्रबंध करने बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App